एसपी अंकिता शर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, कैंटीन, भोजनालय, चिकित्सालय, साइबर थाना, डॉग स्क्वायड सहित विभिन्न शाखाओं व आवासीय परिसरों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रिक्रूट आरक्षियों की बैरिक, प्रशिक्षण स्कूल व भोजनालय का भी निरीक्षण किया।