बेतिया: बिहार में भाकपा का 24 सीटों पर दावा, चनपटिया-नौतन पर परंपरागत पकड़
आज 17 सितंबर बुधवार शाम करीब 5 बजे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में 24 सीटों पर लड़ने का दावा किया है। जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि पूरे राज्य में 54 सीटों की पहचान की गई है, लेकिन महागठबंधन में तालमेल को देखते हुए 24 सीटों की सूची दर्ज की गई है।