त्योंथर: सिहावल विधायक की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने त्यौंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी पहुंचे
Teonthar, Rewa | Oct 21, 2025 सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक के धर्म पत्नी के निधन पर उनके गृह ग्राम सुपेला देवसर पहुंचकर त्यौंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने शोक संवेदना व्यक्त की है आपको बता दें इस दौरान विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि परिजनों को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।