बिहार: बिहार शरीफ: इमादपुर मोहल्ला से 17 दिन पहले लापता हुए व्यक्ति का अब तक कोई सुराग नहीं
Bihar, Nalanda | Sep 15, 2025 बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ला से 28 अगस्त को लापता हुए व्यक्ति का कोई सुराग नही मिला है। जिससे परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका जाहिर कर रहे है। लापता हुए मोहम्मद रियाज की पत्नी साजो खातून ने सोमवार की शाम 5 बजे बताया की 17 दिन पूर्व घर मे मामूली विवाद हुआ था उसी बक्त घर से निकल गए थे। सारे रिश्तेदार के यहाँ खोजबीन कर थक गए मगर कही से कोई सुराग नही