हरदा: जिले में प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए
Harda, Harda | Oct 15, 2025 आज 15 अक्टूबर शाम 6 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कांबले ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्राम करताना में श्री कृष्णा डेरी बेकरी सेंटर से पनीर का सैंपल लिया गया एवं जय गजानन स्वीट से गुपचुप मिठाई और मावा बर्फी, जय बाबा रामदेव होटल से बूंदी का लड्डू और मावा बर्फी के सैंपल लिए गये। कांबले ने बताया कि सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा।