पंजवारा बाजार में शनिवार करीब 1:00 बजे कई उर्वरक दुकानों में क्या बीमारी की गई सहायक निदेशक रसायन कृष्णकांत ने खाद दुकानों में जांच पड़ताल की। मेसर्स संजय भगत, भगत कृषि केंद्र और योगेंद्र कृषि केंद्र के संचालक जांच के समय मौजूद नहीं थे। दुकानों में आवश्यक कागजात और स्टॉक विवरण सही नहीं पाया गया। छापेमारी के दौरान कई दुकानदार फरार हो गए।