मुसाफिरखाना: पुलिस अधीक्षक ने थाना कमरौली में आधुनिक क्रेच (शिशु गृह) का किया लोकार्पण
एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन मार्गदर्शन व इन्डोरामा के सहयोग से मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत थाना कमरौली परिसर में महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों की सुविधा और देखभाल को ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक क्रेच शिशुगृह का फीता काटकर लोकार्पण किया क्रेच का उद्देश्य महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिये एक सुरक्षित एवं सहयोगी परिवेश प्रदान करना है।