संगरिया: कीकरवाली में बीती रात युवक की हत्या मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया राउंड अप
कीकरवाली में बीती रात्रि हुई एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने एक जने को राउंड अप किया है। मंगलवार सुबह 11 बजे पुलिस ने एक जने को राउंड अप किया है। बीती रात्रि आपस के झगड़े में गुलाम नबी की हत्या हो गई थी। मृतक के भाई एमएम नबाब अली ने एक महिला सहित तीन जनों के खिलाफ हत्या व दूसरे भाई पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था।