बगोदर: बगोदर के कलशधाम होटल से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए लड़के-लड़की, होटल सील
बगोदर सरिया रोड स्थित कलशधाम होटल में मंगलवार को बगोदर सरिया अनुमंडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम नेतृत्व छापेमारी की गई। जहां होटल कमरे से आपत्तिजनक स्थित में युवक युवती को जोडे पकडे गये।वही पकडे गये के युवक युवती ज्यादातर काॅलेज के छात्र छात्राएं शामिल है।वही पुलिस ने होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है।