छतरपुर: सिविल लाइन थाना पुलिस ने मोराहा गांव में जुआ पकड़ा, 6 जुआरी गिरफ्तार
मोरहा गांव में सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बिगत रात्रि जुआ के फड़ को पकड़ा है 6 जुआरी गिरफ्तार किए एवं 34600 की नगद राशि बरामद की गई सिविल लाइन थाना पुलिस को इस जुएं की सूचना विगत रात्रि मिली थी आज 28 दिसंबर को शाम 4:00 बजे पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके इसका खुलासा किया है आरोपियों के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं