घाटमपुर: तिलसड़ा गांव में मूक बधिर युवक की करंट से मौत, पंखे का तार जोड़ते समय हुआ हादसा
घाटमपुर थाना क्षेत्र के तिलसड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ।28 वर्षीय मूक बधिर महेश कुरील पंखे का तार जोड़ रहा था इस दौरान करंट की चपेट में आ गया परिजनों ने उसे तार से चिपका हुआ देखा और लकड़ी के डंडे की मदद से अलग किया लेकिन तब तक महेश की मौत हो चुकी थी।थाना प्रभारी ने शनिवार दोपहर 2:00 बजे बताया आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।