अंबिकापुर: गांधीनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 48 घंटे में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
दशहरा के दौरान 14 घरों में हुई बड़ी चोरी का गांधीनगर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अक्षय पटेल को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 लाख रुपये का चोरी किया गया सामान बरामद किया है, जिसमें टीवी, लैपटॉप, मोबाइल, पंखा और गैस सिलेंडर शामिल हैं। आरोपी का एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।