टांटोटी: NH48 पर संजय नगर के पास जीप की चपेट में साइकिल सवार किशोर घायल, राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया, जिला अस्पताल रेफर
Tantoli, Ajmer | Oct 18, 2025 नेशनल हाईवे 48 पर संजय नगर के पास शनिवार को दोपहर 1 बजे जीप की चपेट में आने से साइकिल पर सवार किशोर घायल हो गया।राहगीरों ने घायल को उप जिला अस्पताल बिजयनगर पहुंचाया।घटना की सूचना बिजयनगर थाना पुलिस को दी गई।संजय नगर निवासी घायल सूरज के एक पैर मे फेक्चर होने की जानकारी मिली है,जिसको उपचार के लिए रैफर किया गया।