गंगापुर: गंगापुर सिटी थाना पीलोदा में पूर्व मंत्री गोलमा देवी पर आपत्तिजनक भ्रामक टिप्पणी की गई, मामला दर्ज
गंगापुर सिटी थाना पीलोदा में पूर्व मंत्री गोलमा देवी पर फेसबुक आईडी के माध्यम से कमल गुर्जर नामक व्यक्ति द्वारा अत्यधिक, आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने जिला सवाईमाधोपुर के समीपवर्ती सूरवाल थाने में भ्रामक टिप्पणी करने वाले कमल गुर्जर टीबा श्रीरामपुरा सिंदोली निवासी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। जिसमें बताया कि केबिनेट डॉ किरोडी लाल