गोह: गोह पहुँचे जन सुराज के सूत्रधार पी. के. ने कहा- आप सबने साथ दिया तो बदल देंगे सूबे की सूरत
बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे गोह में पहुँचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर। उन्होंने कहा कि अगर आप सबों ने साथ दिया तो बिहार का बदलाव संभव है। सूबे की सूरत संवर जाएगी। उन्होंने गोह विधानसभा सीट से सीताराम दुखारी लिए रोड शो के लिए गोह पहुँचे थें। इस दौरान सफेद रंग की इंडीवर में सवार प्रशांत के साथ सीताराम दुखारी भी सवार थे। इस बीच हजारों कार्यकर्ता मौजूद