कहरा: सदर अस्पताल में विधायक ने एम्बुलेंस कर्मियों को हड़काया, कहा- मैं पागल हूँ, किसी को नहीं छोड़ूंगा
सहरसा सदर विधायक आई.पी.गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों के साथ हो रहे बैठक के दौरान सदर अस्पताल से रेफर होने वाले मरीजों को एम्बुलेंस ड्राइवर व कर्मियों द्वारा निजी नर्सिंग होम पहुंचाने की शिकायत मिलने पर वे भड़क गए। उन्होंने सख्त लहजे में वैसे चिकित्सकों व कर्मियों पर जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।