जामा: बारा पलासी से मोटरसाइकिल चोरी, मालिक खोज कर रहा, काफी परेशान
Jama, Dumka | Nov 24, 2025 बीते दिन जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामा प्रखंड के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर बारा पलासी से मोटरसाइकिल की चोरी हो गई।बताया जाता है की मोटरसाइकिल खड़ा करके लीलातरी गांव निवासी संतोष कुमार द्वारा अपने कार्य के लिए कुछ दूर गए थे जब वापस लौटे तो मोटरसाइकिल अपने जगह पर खड़ा नहीं था।मोटरसाइकिल का किया जा रहा है लगातार खोज।सोमवार 2:00 बजे थाना को जानकारी दी गई है।