कांगड़ा: APMC कांगडा अध्यक्ष निशु मोगरा ने गांव डाका के शहीद जवान प्यार चन्द के शोकाकुल परिवार से मिलकर दी संवेदनाएं
Kangra, Kangra | Oct 19, 2025 रविवार को APMC कांगडा अध्यक्ष निशु मोगरा ने गांव डाका में सेना के जवान शहीद प्यार चन्द के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिले। इस दौरान उन्होंने दुख जताते हुए कहा इनकी अपूरणीय क्षति न केवल इनके परिवार बल्कि समस्त कांगड़ा को हुई है प्रदेश सरकार इनके परिवार की हर संभव सहायता करेगी। वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति दे।