विद्यापतिनगर में अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार एवं राजेश कुमार ने आगामी विद्यापति राजकीय महोत्सव को लेकर विद्यापतिधाम का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर, स्मारक चौक और निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।