मगरलोड: तटबंध टूटने से बहा हजारों लीटर व्यर्थ पानी, फसलों को नुकसान के बाद कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, 7 दिनों में मांगी रिपोर्ट
राजा डेरा जलाशय का तटबंध टूटने और व्यर्थ हजारों लीटर पानी बह जाने के बाद प्रशाशन हरकत में आया है मामले में कलेक्टर ने जांच समिति का गठन किया है और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है आपको बता दें कि दो दिन पहले मगरलोड क्षेत्र में स्थित राजा डेरा जलाशय का तटबंध टूट गया था जिसे लेकर प्रशाशन पर बड़े सवाल भी उठाए जा रहे है अनदेखी समेत तरह तरह की चर्चा भी हो रही ह