बाराकोट: विकास खंड बाराकोट के झिरकुनी ग्राम सभा में उल्टी दस्त से आठ लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने किया उपचार
बुधवार को झिरकुनी ग्राम सभा में उल्टी दस्त होने से अचानक आठ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें दोपहर करीब एक बजे आपातकाली वाहन 108 के जरिए लोहाघाट उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जिसमें झिरकुनी गांव के जगदीश चन्द्र जोशी, माधवी देवी, सुरेश चन्द्र, कपिल जोशी, भागा देवी, सोनू जोशी, सपना जोशी, माधवी देवी शामिल रही।