भीलवाड़ा: हनी ट्रैप के आरोपितों की पुलिस ने कोर्ट से जेल तक करवाई पैदल परेड, खरीदी कार और बाइक का चुकाया होम लोन
पुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति को हनी ट्रैप में फांसकर वसूले गये रुपये से गैंग के सदस्यों द्वारा खरीदी कार, दो बाइक और 50 हजार रुपये नकद पुर थाना पुलिस ने बरामद की है। इस बीच दोनो आरोपितों को रिमांड खत्म होने के पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जेल भेजनें से पहले दोनों आरोपितों को अदालत से जेल तक पैदल ले जाया गया।