अमरवाड़ा: रंगपुर के किसानों ने पायोनियर द्वारा मक्का फसल कटाई दिवस का आयोजन किया, रायअधिकारी ने दी जानकारी
*पायोनियर द्वारा मक्का फसल कटाई दिवस का आयोजन* छिंदवाड़ा जिले में अमरवाड़ा तहसील के गांव रंगपुर में कोर्टेवा एग्रीसाइंस सीड्स प्रा लि, पायोनियर ब्रांड ने अपनी खरीफ मक्का *हर साल बेमिसाल* P3302 का फसल कटाई दिवस मनाया गया जिसमे गांव के लगभग 60 किसान सम्मिलित हुए और एक एकड़ के भुट्टों की सभी के सामने थ्रेसिंग (गहानी) कराई और वजन करके किसानो को दिखाया