सहार: विशाल प्रशांत की जीत पर सहार में खुशी का माहौल, जनादेश का सम्मान जरूरी—मीना कुमारी (सहार पूर्वी जिला पार्षद)
Sahar, Bhojpur | Nov 14, 2025 तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत की जीत के बाद सहार-पूर्वी की जिला पार्षद मीना कुमारी ने बधाई देते हुए कहा कि जनता ने अराजकतावादी विचारों को स्पष्ट रूप से नकारते हुए सामाजिक सोच और विकास की दिशा में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान होना चाहिए, क्योंकि यह इलाके की लोकभावना और भविष्य की दिशा तय करता है।