काराकाट: काराकाट जनता दरबार में चार भूमि विवादों की सुनवाई, एक का तुरंत निपटारा, तीन मामलों की अगली तारीख तय
काराकाट प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचलाधिकारी कार्यालय में शनिवार को 1 बजे जनता दरबार का आयोजन किया गया ।अंचलाधिकारी डॉ. रितेश कुमार की अध्यक्षता में चार भूमि संबंधी मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से एक का तत्काल निपटारा कर दिया गया। अंचलाधिकारी डॉ. रितेश कुमार ने बताया कि कुल चार मामले जांच के लिए प्रस्तावित थे।