ऋषिकेश: खारा स्रोत के पास अजेंद्र कंडारी की देर रात हत्या के बाद लोगों ने ठेका बंद करने की मांग की, शव को रखा तपोवन तिराहे पर
शीशम झाड़ी निवासी अजेंद्र कंडारी की देर रात खारा श्रोत में शराब के ठेके के पास चाकू मारकर हत्या करने के बाद लोगों का विरोध देखने को मिल रहा है। शव तपोवन तिराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं।शराब का ठेका बंद करने की मांग।आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग।नाई का काम करने वाला आरोपी अक्षय ठाकुर गिरफ्तार।