फलोदी जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत भोजासर पुलिस ने हेलमेट वितरण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत लगातार दूसरे दिन भी भामाशाहों के सहयोग से सुरक्षा कवच हेलमेट बांटे गए। यह वितरण आऊ कस्बे में किया गया, जहां ठाकुर हिम्मत सिंह और उनके पुत्र रोहित सिंह राठौड़ के सहयोग से 50 से अधिक हेलमेट दिए गए। हेलमेट का वितरण आऊ कस्बे की पुलिस चौकी के सामने किया गया।