द्वारका: कमलजीत ने दिचांउ कलां में बीजेपी की जीत का जताया भरोसा, एमसीडी चुनाव पर चर्चा
दिल्ली में एमसीडी के 12 वार्डों में चुनाव होने वाले हैं, जिनमें दो वार्ड पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। माननीय सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि पहले भी इन दोनों वार्डों - द्वारका बी और दीचौन कलां - में बीजेपी के पार्षद जीते थे। वो पूरी तरह विश्वास रखती हैं कि इस बार भी बीजेपी के उम्मीदवार इन सीटों पर विजयी होंगे।