मरवाही पेट्रोल पंप के मालिक के साथ 1 करोड़ 59 लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार 2 आरोपी की तलाश जारी
गौरेला पेंड्रा मरवाही में बड़ा ठगी का मामला सामने आया, 1 करोड़ 59 लाख की ठगी: एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के थाना मरवाही में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अमित फ्यूल्स के मालिक अमित गुप्ता के साथ यह घटना घटी है। आरोपियों ने अमित गुप्ता के साथ 1 करोड़ 59 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की है। यह ठगी डीजल और पेट्रोल के लेन-देन का सौदा करने के झांसे में आने से हुई है। अमित गुप्ता ने आरोपियों के खिलाफ थाना मरवाही में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मरवाही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार