गाज़ीपुर: BJP प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का जिले में प्रथम आगमन पर जबरदस्त स्वागत, ठंड में कार्यकर्ता रहे डटे
भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी पहली बार वाराणसी जाते समय गाजीपुर की सीमा में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पंकज चौधरी का जिला के हैदरगंज सीमा पर भव्य और अभूतपूर्व स्वागत किया गया। इस दौरान गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन हाइवे पर करीब तीन किलोमीटर लंबा काफिला, शंखनाद, गाजा-बाजा के साथ स्वागत किया।