रॉबर्ट्सगंज: आलू के बोरों के बीच छुपाकर तस्करी की जा रही अवैध शराब बरामद, एडिशनल एसपी ने पुलिस लाइन में किया खुलासा
सोनभद्र के आलू के बोरों के बीच छुपा कर तस्करी करके ले जाई जा रही अवैध शराब बरामद,260 पेटी में भरी 7440 शीशी (2296.80 लीटर)अवैध शराब बरामद, पंजाब से झारखंड के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी अवैध शराब पिपरी थाना क्षेत्र में खांडपाथर-हाथीनाला मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान ट्रक से बरामद हुई शराब, बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है।