सुवासरा: तखतपुरा में मक्का फसल के बीच गांजे की अवैध खेती, पुलिस ने दबिश देकर फसल उखाड़ी
सुवासरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तखतपुरा गांव में अवैध रूप से एक किसान द्वारा कुदाली वाले खेत पर मक्का की फसल के बीच में अवैध रूप से गांजे की खेती करते हुए पुलिस ने मौके पर जाकर दबीश देते हुए पकड़ा। उगाई गई अवैध फसल मादक पदार्थ गांजे को उखाड़ा, आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया की कार्रवाई 800 पौधे उखाड़े गए।