इगलास: इगलास में भाकियू हरपाल गुट ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Iglas, Aligarh | Oct 3, 2025 इगलास। तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट) ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन में कस्बा की सब्जी मंडी को अलग से बनवाए जाने कृषि मंडी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने बारिश से बर्बाद हुई धान बाजरा व मक्का की फसल का मुआवजा दिलाने की माग की