चास: बोकारो सेक्टर 4: झुग्गी-झोंपड़ी वासियों और दुकानदारों की नगर सेवा भवन पर प्रदर्शन को लेकर बैठक
Chas, Bokaro | Dec 21, 2025 झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ का नगर सेवा भवन बोकारो पर प्रदर्शन सोमवार 22 दिसंबर को होगा। इसकी तैयारी बैठक रविवार को स्थानीय मजदूर मैदान सेक्टर चार में हुई। बोकारो इस्पात प्रबंधन के संपदा न्यायालय के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ की बैठक स्थानीय सेक्टर पांच में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के संरक्षक कुमार राकेश ने की।