गंदगी और निस्तारी संकट से बढ़ा संक्रमण, वार्ड 14 सहित कई क्षेत्रों में हालात गंभीर
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : 9 नवंबर 2025 दिन रविवार को 12:00 बजे नगर के वार्ड क्रमांक 14 पैलपारा सहित कई इलाकों में निस्तारी की समस्या अब स्वास्थ्य संकट बन चुकी है। नालियों और तालाबों में ठहरा गंदा पानी, दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है