गाज़ीपुर: गाजीपुर में डॉ. संतोष यादव ने सोशल मीडिया पर जमीन कब्जे के आरोपों को बताया फर्जी, मानहानि की कार्रवाई की दी चेतावनी
गाजीपुर में जमीन विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों को पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं वर्तमान प्रतिनिधि डॉ. संतोष कुमार सिंह यादव ने सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अश्विनी राय द्वारा सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा करने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं, जो पूरी तरह निराधार, भ्रामक और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश हैं।