बिल्हा: ग्राम छतौना के भागवत कथा के पंडाल में संदिग्ध आग, कथावाचक की गद्दी समेत सब कुछ जलकर राख, चकरभाठा थाना में मामला दर्ज
ग्राम छतौना के भागवत कथा के पंडाल में संदिग्ध आग, कथावाचक की गद्दी समेत सब कुछ जलकर राख चकरभाठा थाना मे मामला दर्ज आज मंगलवार की साम छतौना आवास पारा गांव के इंदु इमेजिका कॉलोनी के समीप स्थित शिव घाट में इन दिनों भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। इस पावन आयोजन में कथावाचक पंडित श्री वरुण आचार्य के द्वारा भक्तों को भाग