अतरी: देश सेवा में तैनात जवान के घर लाखों की संपत्ति की चोरी
Atri, Gaya | Dec 18, 2025 अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के बासर गांव में बुधवार की देर रात को आर्मी के जवान मिथुन कुमार पिता सतेन्द्र सिंह, के बंद घर से चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। ग्रामीणों ने खेत में फेके एक बक्सा और एक अटैची को देखा तो किसी के घर में चोरी की शक हुई। जिसके बाद जाकर देखा तो मिथुन कुमार के घर का ताला टूटा हुआ था और घर के सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था