मानपुर थानां की पुलिस ने मारपीट के मामले में एक व्यक्ति को भौरावरतर गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भौरावरतर गांव निवासी वीरेंद्र यादव का पुत्र रंजीत कुमार है। मानपुर थानां के पुलिस कर्मी ने सोमवार की दोपहर 1:30 बजे बताया की एक माह पूर्व मारपीट हुआ था उसी मामले में रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय लेजाया जारहा है।