गुना नगर: तमिलनाडु में भगवान राम का पोस्टर जलाने के विरोध में हनुमान चौराहे पर सर्व हिंदू समाज ने किया पुतला दहन, सौंपा ज्ञापन
तमिलनाडु में भगवान श्री राम का पोस्टर जलाने के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने 10 अक्टूबर को गुना में विरोध प्रदर्शन किया। हनुमान चौराहे पर तमिलनाडु के सीएम स्टालिन का पुतला का दहन कर रैली निकाल कर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के नाम गुना कलेक्टर को ज्ञापन दिया। बार-बार सनातन धर्म और देवी देवताओं भगवान के खिलाफ अपमानजनक बयान कृत्यों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई।