शाहजहांपुर: हाईवे पर अवैध कट और अतिक्रमण से बढ़ा खतरा, रोजा से जमुका तक नौ अवैध कट
शाहजहांपुर। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट, अतिक्रमण और डग्गामार वाहनों की मनमानी से हादसों का खतरा बढ़ गया है। हरदोई चौराहे से जमुका तक नौ अवैध कट बने हैं, जबकि पूरे 50 किमी हाईवे पर करीब 30 अवैध कट चिह्नित किए गए हैं। ई-रिक्शा व ऑटो चालकों के कारण हरदोई बाइपास और बरेली मोड़ चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है।