ऊन: भैंसवाल गांव में घर पर आकर मारपीट व तोड़फोड़ करने का आरोप, 2 आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
Un, Shamli | Oct 18, 2025 शनिवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिले के गांव भैंसवाल निवासी सोनू ने गांव के ही कपिल व शशिकांत के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और मोटरसाइकिल तोड़ने का आरोप लगाया है। शिकायकर्ता के मुताबिक उसके पिता और भाई ने उसे बचाने की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। गढ़ीपुख्ता पुलिस ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।