रन्नौद: रन्नौद कस्बे में दिनदहाड़े बाजार से बाइक चोरी, चोर CCTV में कैद
रन्नौद कस्बे में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान के सामने रखी बजाज बाइक को दो अज्ञात युवक दिनदहाड़े बाजार से चुरा कर ले गए।मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होगया।जानकारी के मुताबिक विनोद पुत्र मांगीलाल जैन की किराना दुकान के सामने लाल कलर की बजाज डिस्कवर एमपी 33 एमडी 1046 बाइक को दो अज्ञात युवक पैदल चलकर आते हैं।और आकर गाड़ी को चालू कर बाईक को लेकर फरार होगए।