करोड़ों की लागत से बनने वाले लांजित जलाशय योजना के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया गया
करोड़ों की लागत से बनने वाले लांजित जलाशय योजना के जीर्णोद्धार कार्य का किया गया भूमिपूजन ग्राम लांजित में स्थित लांजित जलाशय योजना के जीर्णोद्धार कार्य का आज को भूमिपूजन महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के द्वारा किया गया। मंत्री के अथक प्रयास से लांजित जलाशय योजना मरम्मत कार्य के लिए लगभग 2 करोड़ 58 लाख रुपए कार्य की स्वीकृति प्रदान