झंझारपुर: भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने मिथिला हाट में मरुआ रोटी व तिलकोर का तरुआ खाया, मिट्टी के घर में किया भोजन
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मिथिलांचल के भोजन का स्वाद चखा। झंझारपुर के अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट के मिट्टी और फूंस से बने पौराणिक परिवेश की भंसा घर में गृह मंत्री ने सोमवार की रात भोजन किया।