खलीलाबाद: NH 28 रोड, बांग्ला लाल के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, ड्राइवर घायल, भेजा गया अस्पताल, ट्रक पर लदा था गेहूं
आज शुक्रवार सुबह लगभग 5:00 बजे बस्ती की तरफ से जा रही एक ट्रक जिस पर गेहूं लदा हुआ था अनियंत्रित होकर बंगला ताल nh 28 रोड के बगल में ही पलट गया बताया जा रहा है कि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल खलीलाबाद भेजा गया जहां पर इलाज चल रहा है वही स्थानीय लोगों की भीड़ लगी थी मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई थी।