मोहखेड़: लावाघोघरी में 18 घर और 6 दुकानों में चोरी, थाना प्रभारी से मिले जनपद उपाध्यक्ष, आंदोलन की चेतावनी
मोहखेड़ के अंतर्गत लावाघोघरी में आज दिन बुधवार 29 अक्टूबर 2:00 बजे जनपद उपाध्यक्ष ईश्वर वाडिवा ने थाना प्रभारी से मुलाकात की क्षेत्र की मामले पर बताया कि 18 दुकानों और 6 घरों में चोरी की वारदात लगातार सामे आ रही है चोरी पर अंकुश लगाने और कार्यवाही की मांग की गई।