हंटरगंज: चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कौलेश्वरी से लापता मासूम 48 घंटे में सकुशल बरामद
*चतरा पुलिस की बड़ी सफलता,* *कौलेश्वरी से लापता मासूम को पुलिस ने 48 घंटे में सकुशल की बरामद,एसपी सुमित अग्रवाल ने तत्काल गठित की थीं टीम,* हंटरगंज(चतरा): चतरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कौलेश्वरी पहाड़ से लापता 5 वर्षीय मासूम को मात्र 48 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। मासूम के स्वजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस मामल