नवाबगंज: जैदपुर के रिजवान धर्म कांटा के पास पुलिस ने 10.450 किलोग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ 1 मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार
थाना जैदपुर पुलिस ने सोमवार करीब 5:20 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस टीम द्वारा आज अभियुक्त शिवम सोनी पुत्र सुरेश चन्द्र सोनी निवासी मो0 पूरब तरफ कस्बा व थाना जैदपुर को रिजवान धर्म कांटा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 किलो 450 ग्राम अवैध पोस्ता व घटना में प्रयुक्त वाहन सेल्टोस कार यूपी 32 एलयू 8705 बरामद किया गया।