बिहार के मनझौली गांव निवासी धर्मेद्र और उसका भाई संजीव दोनों लोग ग्वालियर में जीएनएम का पेपर देने गए थे। रात में वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी जा रहे थे। तभी रास्ते में उसके भाई को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। महोबा स्टेशन में उसे अचेत अवस्था में उतारा गया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।